आईपीएल 2024 के 17वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 199 रन का स्कोर बनाया। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से निकले। उन्होंने 48 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 89* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। साई सुदर्शन ने 19 गेंद में 6 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। केन विलियमसन ने 22 गेंद में 4 चौको की मदद से 26 रन बनाये। गिल और विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 40 (33) रन जोड़े। गिल और साई ने तीसरे विकेट के लिए 53 (32) रन की साझेदारी निभाई। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कागिसो रबाडा ने हासिल किये। एक-एक विकेट हरप्रीत बरार और हर्षल पटेल को मिला।
पंजाब के कप्तान शिखर ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विकेट है और यह वैसा ही रहेगा, हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे। (हाई स्कोरिंग मैचों पर) मुझे नहीं लगता कि हर खेल ऐसा होगा, हम रन बनाएंगे। मुझे लगता है कि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, अभी टूर्नामेंट के शुरुआती दिन हैं, हम बेहतर खेलेंगे। लिवी की जगह सिकंदर रज़ा प्लेइंग इलेवन में आये है।"