Rishabh Pant And Sanjiv Goenka Chat Video: IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का पहला मुकाबला बीते सोमवार, 24 मार्च को विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ हुआ जहां वो आखिरी ओवर में लगभग जीता हुआ मैच 1 विकेट से हार गए। इस घटना के बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें LSG के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) टीम के कैप्टन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से कुछ बात करते नज़र आए हैं।
सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो देख कई फैंस ऐसे हैं जिन्हें लग रहा है कि यहां संजीव गोयनका लखनऊ के कैप्टन ऋषभ पंत की डांट लगा रहे हैं जैसा कि उन्होंने पिछले साल केएल राहुल के साथ किया था। हालांकि अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो जरा थम जाइए, क्योंकि सच ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद संजीव गोयनका LSG के कोच जस्टिन लैंगर और कैप्टन ऋषभ पंत से बातचीत करते जरूर नज़र आए, लेकिन यहां वो ऋषभ पंत पर गुस्सा बिल्कुल भी नहीं थे। इस घटना के वीडियो को आप ध्यान से देखोगे तो पाओगे कि ये सभी आपस में हंसते मुस्कुराते बात कर रहे हैं, जिससे साफ है कि कोई किसी से बिल्कुल भी गुस्सा या नाराज नहीं हैं। हालांकि उन्होंने मैच में क्या गलती हुई इस पर जरूर बात की होगी।