IPL 2025: क्या LSG की हार के बाद Rishabh Pant पर भड़के Sanjiv Goenka? जान लीजिए Viral Video का सच
Rishabh Pant And Sanjiv Goenka Chat Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें LSG के मालिक संजीव गोयनका टीम के कैप्टन ऋषभ पंतसे कुछ बात करते नज़र आए हैं।

Rishabh Pant And Sanjiv Goenka Chat Video: IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का पहला मुकाबला बीते सोमवार, 24 मार्च को विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ हुआ जहां वो आखिरी ओवर में लगभग जीता हुआ मैच 1 विकेट से हार गए। इस घटना के बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें LSG के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) टीम के कैप्टन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से कुछ बात करते नज़र आए हैं।
सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो देख कई फैंस ऐसे हैं जिन्हें लग रहा है कि यहां संजीव गोयनका लखनऊ के कैप्टन ऋषभ पंत की डांट लगा रहे हैं जैसा कि उन्होंने पिछले साल केएल राहुल के साथ किया था। हालांकि अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो जरा थम जाइए, क्योंकि सच ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
Also Read
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद संजीव गोयनका LSG के कोच जस्टिन लैंगर और कैप्टन ऋषभ पंत से बातचीत करते जरूर नज़र आए, लेकिन यहां वो ऋषभ पंत पर गुस्सा बिल्कुल भी नहीं थे। इस घटना के वीडियो को आप ध्यान से देखोगे तो पाओगे कि ये सभी आपस में हंसते मुस्कुराते बात कर रहे हैं, जिससे साफ है कि कोई किसी से बिल्कुल भी गुस्सा या नाराज नहीं हैं। हालांकि उन्होंने मैच में क्या गलती हुई इस पर जरूर बात की होगी।
ये भी पढ़ें: Mitc-Hell स्टार्क! भयानक भयंकर बॉल डालकर Nicholas Pooran को मारा क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
Drama Started pic.twitter.com/yytRwAFE0T
— Tarun (@saddapunjab10) March 25, 2025ये भी जान लीजिए कि संजीव गोयनका और लखनऊ सुपर जायंट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं जिसमें संजीव गोयनका और ऋषभ पंत आपस में हंसते मुस्कुराते बात करते दिखे हैं।
ये भी पढ़ें: GT vs PBKS Dream11 Prediction, IPL 2025: शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Intensity on the ground, camaraderie off it. Looking ahead to the next one. #LSG #LSGvsDC pic.twitter.com/dGjlTlVBk7
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) March 25, 2025ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: Funding To Save Test Cricket
IPL 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिचेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) की तूफानी पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए। इसके जवाब में कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा ने 31 बॉल पर नाबाद 66 रन, ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 बॉल पर 34 रन, विपराज निगम ने 15 बॉल पर 39 रन और अक्षर पटेल ने 11 बॉल पर 22 रनों की पारी खेली और आखिरी में DC ने 19.3 ओवर में 210 रनों का लक्ष्य हासिल करके ये रोमांचक अपने नाम कर लिया। देखें लाइव स्कोर