ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया अब एडिलेड में वापसी की तैयारी में है। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन बताई है, जिसमें उन्होंने एक बड़े बदलाव की सलाह दी है। पठान का मानना है कि इस मुकाबले में टीम को स्पिन विभाग में मजबूती लाने की ज़रूरत है, और इसके लिए उन्होंने एक स्टार स्पिनर को शामिल करने की बात कही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली सात विकेट की हार के बाद भारतीय टीम अब एडिलेड ओवल में गुरुवार (23 अक्टूबर) को दूसरा वनडे खेलने उतरेगी। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी सुझाई हुई प्लेइंग इलेवन साझा की है, जिसमें उन्होंने कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने की वकालत की है।
पहले वनडे में भारत ने किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं खिलाया था। वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने ऑलराउंडर के रूप में स्पिन की जिम्मेदारी संभाली थी। पठान का कहना है कि टीम को अब एक स्पेशलिस्ट स्पिनर की ज़रूरत है, और इसके लिए कुलदीप यादव सही विकल्प होंगे।