Prasidh Krishna: टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब भारतीय टीम ने आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर युवाओं पर इंवेस्ट करना शुरू कर दिया है। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह, यह दोनों खिलाड़ी युवा गन गेंदबाज़ों के तौर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मैनेजमेंट इन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके भी दे रही है। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने एक ऐसे खिलाड़ी को याद किया है, जिसमें उमरान सी गति और अर्शदीप की सटीकता का मिश्रण दिखता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, 26 वर्षीय गन गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में।
उमरान + अर्शदीप = प्रसिद्ध कृष्णा: यह भारतीय खिलाड़ी उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में से एक हैं, जो गेंद को रफ्तार के साथ सटीक लाइन लेंथ पर डिलीवर करने की काबिलियत रखता है। कृष्णा ने यह साबित किया है और इसी के दम पर उन्होंने भारतीय टीम तक का भी सफर तय किया। प्रसिद्ध कृष्णा 145kph से ऊपर लगातार गेंदबाज़ी कर सकते हैं। वहीं उनका ऊंचा कद बल्लेबाज़ों के लिए बाउंसर के तौर पर मुश्किलें बढ़ा देता है।
