James Anderson on the verge of creating history in Rajkot test vs India (Image Source: Google)
भारत के खिलाफ 15 फरवरी से राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास खास रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा। एंडरसन को हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था, लेकिन विशाखापत्तनम टेस्ट में उनकी वापसी हुई। दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए एंडरसन ने 5 विकेट हासिल किए।
टेस्ट में 700 विकेट
एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 5 विकेट की दरकार हैं। फिलहाल दुनिया का कोई तेज गेंदबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा है। इस फॉर्मेट में विकेट के मामले में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ही उनसे आगे हैं।