Advertisement

जनिथ लियानागे Rocked तंजिद हसन Shocked, श्रीलंकाई खिलाड़ी ने हवा में उड़कर पकड़ा सुपरमैन कैच; देखें VIDEO

SL vs BAN 1st ODI: सोशल मीडिया पर जनिथ लियानागे का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो तंजिद हसन का सुपरमैन कैच पकड़ते नज़र आए हैं।

Advertisement
जनिथ लियानागे Rocked तंजिद हसन Shocked, श्रीलंकाई खिलाड़ी ने हवा में उड़कर पकड़ा सुपरमैन कैच; देखें
जनिथ लियानागे Rocked तंजिद हसन Shocked, श्रीलंकाई खिलाड़ी ने हवा में उड़कर पकड़ा सुपरमैन कैच; देखें (Janith Liyanage Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 03, 2025 • 01:31 PM

Janith Liyanage Catch Video: श्रीलंका ने बीते बुधवार, 2 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले (SL vs BAN 1st ODI) में बांग्लादेश को 77 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच श्रीलंकाई खिलाड़ी जनिथ लियानागे (Janith Liyanage) ने हवा में उड़कर एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 03, 2025 • 01:31 PM

ये पूरी घटना बांग्लादेश की इनिंग के 18वें ओवर में घटी। मेजबान टीम के लिए ये ओवर वानिन्दु हसरंगा करने आए थे जिन्होंने बांग्लादेश के वेल सेट बैटर तंजिद हसन को फंसाने के लिए ओवर का पांचवां बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर किया।

यहां तंजिद एक बड़ा शॉट मारने की चाहत रखते थे जिसकी कोशिश में ही उन्होंने गलती करते हुए मिड ऑफ की तरफ मिस टाइम शॉट खेल दिया। ये बॉल उनके बैट से मिडिल नहीं हुआ था जिस कारण वो हवा में ट्रेवल करते हुए मिड ऑफ पर तैनात खिलाड़ी जनिथ लियानागे की तरफ गई। हवा में बॉल देखकर लियानागे ने गज़ब की फुर्ती दिखाई और अपनी बाईं और कूद लगाते हुए सुपरमैन स्टाइल में कैच पूरा किया। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

बता दें कि जब तंजिद हसन आउट हुए तब तक वो 62 रन बना चुके थे, ऐसे में ये साफ था कि लियानागे के कैच ने श्रीलंकन टीम को एक बड़ा विकेट दिलाया। इसके अलावा इससे पहले उन्होंने लंकाई टीम की बैटिंग के दौरान 29 रन भी जोड़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें इस मुकाबले की तो श्रीलंका ने पहले वनडे में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 49.2 ओवर में ऑल आउट होने से पहले 244 रन जोड़े। इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 35.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह श्रीलंका ने 77 रनों से मैच जीता और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली।

Advertisement
Advertisement