Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड को अपने परफॉर्मेंस से वर्ल्ड चैंपियन बनानें वाले जेसन रॉय को मिली खुशखबरी, टेस्ट टीम में भी हुए शामिल

18 जुलाई।  इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को 24 जुलाई को आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना गया है। रॉय को पहली बार देश की टेस्ट टीम में शामिल किया

Advertisement
इंग्लैंड को अपने परफॉर्मेंस से वर्ल्ड चैंपियन बनानें वाले जेसन रॉय को मिली खुशखबरी, टेस्ट टीम में भी
इंग्लैंड को अपने परफॉर्मेंस से वर्ल्ड चैंपियन बनानें वाले जेसन रॉय को मिली खुशखबरी, टेस्ट टीम में भी (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 18, 2019 • 11:24 AM

18 जुलाई। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 18, 2019 • 11:24 AM

इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को 24 जुलाई को आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना गया है। रॉय को पहली बार देश की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 

Trending

उन्होंने हाल में हुए विश्व कप की सात पारियों में कुल 443 रन बनाए थे और टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भी चुने गए थे। 

बेन स्टोक्स ओर जोस बटलर को चार दिनों तक चलने वाले इस मैच के लिए आराम दिया गया है जबकि मार्क वुड चोट के कारण इस मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 

सोमरसेट के ऑलराउंडर लेविस ग्रेगोरी को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 27 वर्षीय इस गेंदबाज ने इंग्लैंड लायन्स के लिए 13.88 की औसत से कुल 44 विकेट लिए थे। 

श्रीलंका में अपना वनडे डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ओली स्टोन को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 

प्रतिष्ठित एशेज टेस्ट सीरीज से पहले लगने वाले ट्रेनिंग कैम्प के लिए भी 16 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई है। 

टीम : 

आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए : जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जिमी एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, सैम कुरेन, जो डेनली, लुईस ग्रेगोरी, जैक लीच, जेसन रॉय, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स। 

प्री-सीजन ट्रेनिंग कैम्प के लिए : मोइन अली, जिमी एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जो डेनली, लुईस ग्रेगरी, जैक लीच, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। 

Advertisement

Advertisement