Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH देखिए कैसे जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक इनस्विंगर पर पैट कमिंस को किया आउट, अंपायर भी हैरान

7 दिसंबर। ट्रेविस हेड (61) की नाबाद अर्धशतक के बावजूद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 07, 2018 • 14:21 PM
WATCH देखिए कैसे जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक इनस्विंगर पर पैट कमिंस को किया आउट, अंपायर भी हैरान Ima
WATCH देखिए कैसे जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक इनस्विंगर पर पैट कमिंस को किया आउट, अंपायर भी हैरान Ima (Twitter)
Advertisement

7 दिसंबर। ट्रेविस हेड (61) की नाबाद अर्धशतक के बावजूद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 191 रनों का ही स्कोर खड़ा कर पाई। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में हेड और मिशेल स्टॉर्क (8) नाबाद लौटे हैं। भारतीय टीम की पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया अब भी 59 रन पीछे है। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

आस्ट्रेलिया के लिए शुक्रवार को पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही अपने चार बल्लेबाजों को गंवाना पड़ा। 

सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच पहले ओवर की तीसरी गेंद पर इशांत शर्मा के हाथों बोल्ड हो गए। उन्हें खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। इसके बाद, मार्कस हैरिस (26) ने उस्मान ख्वाजा (28) के साथ 45 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने इस कोशिश पर पानी फेर दिया। 

मार्कस 45 के स्कोर पर अश्विन की गेंद पर मुरली विजय के हाथों लपके गए। उनके आउट होने के बाद ख्वाजा का साथ देने आए शॉन मार्श (2) को अश्विन ने ही बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 

इसके बाद भी अश्विन नहीं रुके। उन्होंने ख्वाजा को भी पवेलियन भेजकर आस्ट्रेलिया की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। ख्वाजा अश्विन की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों लपके गए। 

पीटर हैंड्सकॉम्ब (34) ने हेड के साथ टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े और टीम को 120 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह आस्ट्रेलिया के लिए नई सरदर्दी बनकर सामने आए और उन्होंने हैंड्सकॉम्ब को पंत के हाथों कैच आउट करा दिया।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

एक छोर पर खड़े हेड को अब छठे विकेट के लिए मैदान पर उतरकर आए कप्तान टिम पेन से अच्छी साझेदारी की आशा थी लेकिन इस आशा को समाप्त होने में ज्यादा समय नहीं लगा। इशांत ने 127 के स्कोर पर टिम को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

Trending


जसप्रीत बुमराह की गजब की गेंदबाजी का दिखा जादू

यहां पैट कमिंस (10) ने हेड का साथ दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 50 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को संभाला लेकिन बुमराह ने इस साझेदारी को मजबूत नहीं होने दिया। उन्होंने इसी स्कोर पर कमिंस को अपनी इनस्विंगर गेंद पर चकमा देकर पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

पैट कमिंस बुमराह की गेंद को खेल पाने में असमर्थ रहे और पूरी तरह से गच्चा खाकर पवेलियन पहुंचे।

स्टॉर्क ने इसके बाद हेड का साथ देते हुए स्टम्प्स तक कोई और नुकसान होने दिए बगैर 14 रन जोड़कर आस्ट्रेलिया को 191 के स्कोर तक पहुंचाया और इसके साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया। 

भारतीय टीम के लिए इस पारी में अश्विन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं इशांत और जसप्रीत को दो-दो विकेट हासिल हुए। 

दोनों टीमों के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले, आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय टीम की पहली पारी को 250 रनों के स्कोर पर समाप्त कर दिया था। इस पारी में भारत के लिए सबसे अधिक रन चेतेश्वर पुजारा (123) ने बनाए।


Cricket Scorecard

Advertisement