26 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज जीतन पटेल ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का एलान किया है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर शेयर वीडियो में उन्होंने अपनी टीम चुनी। अपनी इस टीम में उन्होंने सबसे ज्यादा 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह दी है। श्रीलंका के दो और इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान औऱ भारत के सिर्फ एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है।
हालांकि जीतन पटेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को टीम में जगह नहीं दी है। उनकी जगह उन्होंने भारतीय टीम की दीवार माने जाने वाले राहुल द्रविड़ को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
जीतन ने राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि “वह कहीं भी कठिन परिस्थितियों में जब रन बनाने की जरूरत होती है तब बना सकते हैं।”