ICC Women's World Cup, Semifinal, India Women vs Australia Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 134 रन ठोकते हुए मैच जिताऊ पारी खेली, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 89 रन की कप्तानी पारी खेली। इस जीत के साथ भारत ने महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करते हुए वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार (30 अक्टूबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान एलिसा हीली 6वें ओवर में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद फोएबे लिचफील्ड और एलिसे पेरी ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 155 रन की शानदार साझेदारी कर डाली।