JK vs KFL Dream11 Prediction, LPL 2024: वानिन्दु हसरंगा को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में (JK vs KFL Dream11 Prediction)
Jaffna Kings vs Kandy Falcons Dream11 Team: लंका प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मुकाबला जाफना किंग्स और कैंडी फाल्कन्स के बीच शनिवार (13 जुलाई 2024) को आर प्रेमदासा इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप वानिन्दु हसरंगा को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो।
हसरंगा के पास 184 टी20 मैचों का अनुभव है। वो टी20 फॉर्मेट में 2161 रन और 255 विकेट चटका चुके हैं। वो आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर पथुम निसांका को चुन सकते हो। निसांका गज़ब की फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 6 मैचों में 50.50 की औसत से 303 रन ठोके हैं।
JK vs KFL: मैच से जुड़ी जानकारी