जो मैनी इमेज ()
जनवरी 26, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बीग बैश लीग के सेमीफाइनल से पहले सिडनी सिक्सर्स के लिए एक अच्छी खबर है। टीम के तेज गेंदबाज जो मैनी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कप्तान कोहली ने टी-20 सीरीज से पहले युवा खिलाड़ियों को दिया खास मैसेज
गौरतलब है कि सेमीफाइल के लिए नेट्स पर प्रैक्टिस करते समय जो मैनी के सिर पर गेंद लगी जिससे खून निकलने लगा था।
इसी वजह से उन्हें तुरन्त अस्पताल में भर्ति कराया गया था। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने उनका स्कैन औऱ चेकअप किया था। जांच की रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि मैनी के सिर पर गेंद लगने से उन्हें छोटा सा फ्राक्चर हुआ है।