IND vs ENG: Joe Root ने बनाया एक और World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने (Image Source: Twitter)
India vs England 5th Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने द ओवल स्टेडियम में भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौथा पचास प्लस स्कोर बनाया। इस पारी के दौरान रूट ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
चौथी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में रूट संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में चौथी पारी में 13वां पचास प्लस स्कोर बनाकर उन्होंने क्रिस गेल, ग्रीम स्मिथ और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी की है।