Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs SL: जो रूट की अर्धशतकीय पारी ने दिलाई इंग्लैंड को जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से रौंदा

जो रूट (नाबाद 79) रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने यहां रिवरसाइड ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। टॉस

IANS News
By IANS News June 29, 2021 • 22:20 PM
Cricket Image for Joe Roots Half Century Innings Gave England Victory Trampled Sri Lanka By 5 Wicket
Cricket Image for Joe Roots Half Century Innings Gave England Victory Trampled Sri Lanka By 5 Wicket (Image Source: Google)
Advertisement

जो रूट (नाबाद 79) रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने यहां रिवरसाइड ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम कप्तान ने कुशल परेरा के 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 73 रन और वनिंदु हसारंगा के 65 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के के सहारे 54 रन की मदद से 42.3 ओवर में 185 रन बनाए।

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने रूट के 87 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 79 रन की बदौलत 34.5 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन बनाकर मैच जीता। श्रीलंका की ओर से दुश्मंता चमीरा ने तीन विकेट लिए जबकि बिुनरा फर्नाडो और चमीका करूणारत्ने को एक-एक विकेट मिला।

इंग्लैंड की पारी में रुट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 21 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन और मोइन अली ने 28 रन बनाए जबकि सैम करेन नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, श्रीलंका की ओर से परेरा और हसारंगा के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसके कारण टीम निर्धारित 50 ओवर तक भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी। परेरा और हसारंगा के बीच चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के टूटने के बाद श्रीलंकाई पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

श्रीलंका की पारी में परेरा और हसारंगा के अलावा चमिका करुणारत्ने 33 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहे। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने चार विकेट, डेविड विली ने तीन विकेट और मोइन ने एक विकेट लिया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement