Advertisement

करूण नायर की पारी देखकर इमोशनल हुए कपिल देव, मैच के बाद रो पड़े: VIDEO

19 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई टेस्ट मैच में करूण नायर ने जहां भारत के तरफ से दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाया हो।वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक 2 दफा जमाया है

Advertisement
करूण नायर की पारी देखकर इमोशनल हुए कपिल देव, मैच के बाद रो पड़े: VIDEO
करूण नायर की पारी देखकर इमोशनल हुए कपिल देव, मैच के बाद रो पड़े: VIDEO ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 19, 2016 • 07:46 PM

19 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई टेस्ट मैच में करूण नायर ने जहां भारत के तरफ से दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाया हो।वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक 2 दफा जमाया है तो वहीं नायर ने आज तिहरा शतक ठोककर इतिहास लिख दिया। करूण नायर की बल्लेबाजी देख हर एक क्रिकेट फैन्स खुशी से झुम उठा यहां तक की क्रिकेट पंडित भी नायर की पारी देख गर्व से फूले नहीं समा रहे। PHOTOS: कमाल की खूबसूरत है ललित मोदी की बेटी, अदाएं दिलकश है

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 19, 2016 • 07:46 PM

84 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार भारत ने किया ऐसा कारनामा

चौथे दिन के खेल खत्म होने के बाद जब कपिल देव क्रिकेट के एक प्रोग्राम में करूण नायर की तारीफ करते हुए इमोशनल हो गए। महान कपिल देव ने करूण नायर के बारे मे कहा कि इस पारी से कई युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। इसके अलावा आपको बता दें कि आजके मैच को देखने के लिए करूण नायर के मां और पापा भी मैदान पर पहुंचे थे। वनडे में कोहली के नेतृत्व में खेलगें धोनी

Trending

करूण नायर का तिहरा शतक, तोड़ डाला कई दिग्गजों के महारिकॉर्ड को

कपिल देव ने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि जब मैंने अपना पहला शतक जमाया तो तो मेरी मां भी वो मैच देखने आई थी। कपिल देव ने करूण नायर की इस पारी को सलाम किया और कई बार नायर की तारीफ करते हुए कपिव देव की आंखों में आसू आ गए थे। तिहरा शतक जमाने वाले करूण नायर के बारे में जाने 10 रोचक बातें जिसे जानना बेहद जरूरी है

देखिए जब करूण नायर की पारी देखकर कपिल देव हुए इमोशनल..

Advertisement

TAGS
Advertisement