Advertisement

करूण नायर ने खरीदी 'फोर्ड मस्टेंग' कार, कार के नंबर में छुपे हैं कई राज

फरवरी 17, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज करूण नायर ने नई ‘फोर्ड मस्टेंग' कार खरीदी है। इस कार की कीमत 67 लाख रूपये है। लेकिन लोगों के लिए कार की कीमत से ज्यादा होश उड़ाने

Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 17, 2017 • 05:28 PM

फरवरी 17, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज करूण नायर ने नई ‘फोर्ड मस्टेंग' कार खरीदी है। इस कार की कीमत 67 लाख रूपये है। लेकिन लोगों के लिए कार की कीमत से ज्यादा होश उड़ाने वाली चीज इस कार का नंबर है। करूण नायर के कार का नंबर काफी आकर्षक है। उनके इस लाल रंग के कार का नंबर KA 03 NA 303 है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 17, 2017 • 05:28 PM

गौरतलब है कि करूण नायर ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कार की फोटो शेयर की है। उन्होंने इस कार को अपना 'वैलेंटाइन बताया' है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली तोड़ेगें सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े रिकॉर्ड को

Trending

आपको बता दे कि करूण नायर की नई गाड़ी के नंबर का मतलब बेहद ही रोचक है। KA 03 NA 303 इस नंबर का मतलब है KA से करूण और NA से नायर। 03 और 303 से मतलब है कि करूण नायर ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

उल्लेखनीय है कि करूण नायर अपनी इस पारी के बल पर टेस्ट क्रिकेट के ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले शतक को ही तिहरे शतक में बदल दिया। ऐसा करते हुए करूण नायर भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है। करूण नायर से पहले यह कारनामा वीरेंद्र सहवाग दो बार कर चुके हैं।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement