WATCH: मारक्रम के आउट होते ही काव्या मारन का चेहरा मुरझाया, नहीं रुकी विराट की हंसी (Image Source: Google)
आईपीएल 2024 के 41वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य रखा और जब हैदराबाद की टीम रन चेज़ के लिए मैदान पर उतरी तो टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। लगातार विकेट गिर रहे थे और हैदराबाद के फैंस के चेहरे निराशा में डूब रहे थे।
एक ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला जब स्वप्निल सिंह ने एडेन मारक्रम को आउट किया। मारक्रम को आउट होता देख सनराइजर्स की मालकिन काव्या मारन काफी निराश दिखी और उनका मुरझाया हुआ चेहरा कैमरे में कैद हो गया। इसी दौरान विराट कोहली काफी उत्साहित दिखे और उनके हंसने का वीडियो भी कैद हो गया।
ये दो अलग तरह के जज्बात एक ही विकेट के गिरने पर सामने आ गए। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Videos (@cricketvid123) April 25, 2024