Kieron Pollard (Twitter)
13 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले को दौरान पोलार्ड ने ये कारनामा किया।
बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
इस पारी को मिलाकर पोलार्ड ने अब तक खेले गए 496 मैचों में 9935 रन बनाए हैं,जिसमें एक शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। इस लिस्ट मे उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के रिकॉर्ड को तोड़ा। मैकुलम ने 370 टी-20 मैचों में 9922 रन बनाए थे।