कीरोन पोलार्ड ने तीसरे टी-20 में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जिसपर किसी की नजर नहीं गई !
13 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले को दौरान...
13 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले को दौरान पोलार्ड ने ये कारनामा किया।
बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
Trending
इस पारी को मिलाकर पोलार्ड ने अब तक खेले गए 496 मैचों में 9935 रन बनाए हैं,जिसमें एक शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। इस लिस्ट मे उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के रिकॉर्ड को तोड़ा। मैकुलम ने 370 टी-20 मैचों में 9922 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के शोएब मलिकर चौथे नंबर पर हैं और उन्होंने 362 मैचों में 9176 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 277 मैचों में 9090 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं। भारत के विराट कोहली ने 274 मैचों में 8739 रन और रोहित शर्मा ने 324 मैचों में 8502 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 400 टी-20 मैचों में 13152 रन बनाए हैं।