Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: कीरोन पोलार्ड ने चुने वर्ल्ड के टॉप-5 बेस्ट T20 खिलाड़ी, एक भारतीय का नाम भी शामिल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बातचीत करते हुए अपनी वर्ल्ड टी-20 इलेवन में 5 खिलाड़ियों को चुना है। उन्होंने इस दौरान उन खिलाड़ियों का नाम लिया जो एक टीम में अलग-अलग...

Advertisement
Kieron Pollard picks his top five T20 players
Kieron Pollard picks his top five T20 players (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Oct 06, 2021 • 10:54 AM

वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बातचीत करते हुए अपनी वर्ल्ड टी-20 इलेवन में 5 खिलाड़ियों को चुना है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
October 06, 2021 • 10:54 AM

उन्होंने इस दौरान उन खिलाड़ियों का नाम लिया जो एक टीम में अलग-अलग विभाग से आते हो। पोलार्ड ने सबसे पहले अपने हमवतन और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल को जगह दी है। 42 साल की उम्र में भी गेल किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं। टी-20 क्रिकेट में गेल के नाम 446 मैचों में 14,261 रन दर्ज है।

Trending

दूसरे खिलाड़ी के तौर पर पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के अपने पूर्व साथी और श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रखा है। मलिंगा के नाम 295 मैचों में 390 विकेट दर्ज है।

पोलार्ड की लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी के रूप में वेस्टइंडीज के ही स्टार मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन मौजूद हैं। नरेन ने टी-20 के खेल में अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किए हैं। ना सिर्फ वेस्टइंडीज की तरफ से बल्कि आईपीएल में केकेआर, सीपीएल और बीबीएल में भी नरेन ने अपनी स्पिन का जादू दिखाया है।

अपनी टीम में विकेटकीपर की भूमिका के लिए पोलार्ड ने भारत के पूर्व कप्तान और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। टी-20 क्रिकेट में धोनी ने 185 कैच और 84 स्टंपिंग की है।

पोलार्ड ने पांचवें खिलाड़ी के रूप में खुद को ही रखा है। ऐसा करते हुए उन्होंने कहा कि वो उनकी टीम में है इसलिए वो अपने आप को भी इन 5 खिलाड़ियों में शामिल करेंगे।

बिना किसी संदेह के पोलार्ड टी-20 की दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। पोलार्ड के नाम टी-20 में 10,000 से ज्यादा रन होने के अलावा 298 विकेट भी दर्ज है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

Advertisement

Advertisement