Kings XI Punjab probable playing xi vs Delhi Daredevils ()
23 अप्रैल (CRICKETNMORE)|जीत के रथ पर सवार किंग्स इलेवन पंजाब आज दिल्ली डेयरडेविल्स को उसके घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में टक्कर देने उतरेगी। पंजाब ने पांच मैचों में से चार मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। इस लीग में पंजाब ने पहले मैच में दिल्ली को छह विकेट से हराया था और वह एक बार फिर उसी प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखना चाहेगा।
गेल का बल्ला इस समय जमकर रन उगल रहा है। गेल ने पिछले तीन मैचों में 63, नाबाद 104 और नाबाद 90 रन बनाए हैं।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
गेल के इस विस्फोटक प्रदर्शन की बदौलत पंजाब लगातार पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहा है। गेल तीन मैचों में 229 और लोकेश राहुल पांच मैचों में 213 रन बना चुके हैं।