Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad Match 33 Preview in Hindi ()
मोहाली (पंजाब), 28 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार रात को आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का सामना मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। मौजूदा विजेता हैदराबाद का लक्ष्य इस मैच को जीतकर आठ टीमों की तालिका में शीर्ष तीन टीमों में अपनी जगह मजबूत करना होगा।
दोनों टीमों की शुक्रवार को दूसरी बार भिड़ंत होगी। यह मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा।दोनों टीमों के बीच 17 अप्रैल को खेला गया मैच रोमांचक था, जिसमें हैदराबाद ने पंजाब को पांच रनों से हराया था।
पंजाब की टीम अब तक खेले गए सात मैचों में से तीन में जीत हासिल कर तालिका में पांचवें स्थान पर है, वहीं डेविड वॉनर्र की हैदराबाद आठ में से चार मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।