KL Rahul fined INR 12 lakh for LSG’s slow over-rate against Mumbai indians (Image Source: Google)
IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हुए मुकाबले में स्लो ओवर-रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। लखनऊ की टीम निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर सकी, जिसके चलते राहुल पर यह जुर्माना लगाया गया है।
लखनऊ के लिए इस सीजन में आइपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत स्लो ओवर रेट का ये पहला अपराध है। इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर स्लो ओवर रेट के लिए दो बार, वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत औऱ सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन पर एक बार स्लोर ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है।
मुकाबले की बात करें तो राहुल ने 60 गेंदों में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली। यह राहुल के आईपीएल करियर का तीसरा शतक है। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।