आईपीएल की शुरूआत होने में कुछ ही दिनों का समय रह गया है और फैंस को भी इस सीजन का काफी बेसब्री से इंतजार है। इस साल एक बार फिर सभी टीम की निगाहें आईपीएल ट्रॉफी पर होंगी, जिसके लिए दस टीमें आईपीएल के रण में मुकाबला करती नज़र आएंगी। क्रिकेट फैंस इस बात से वाकिफ होंगे कि एक टीम को जीतने के लिए जितनी जरूरत अच्छे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों की होती है, उतनी ही जरूरत अच्छे फील्डर्स की भी होती है। यही वज़ह आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन प्लेयर्स के नाम जिन्होंने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा कैच लपके हैं।
3. एबी डी विलियर्स (AB de Villers)
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स नंबर तीन पर मौजूद हैं। एबी ने आईपीएल में 184 मैचों में खेलते हुए कुल 90 कैच लपके हैं। गौरतलब है कि डी विलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास चुके थे और उन्होंने पिछले साल आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है। हालांकि इस साल वो आरसीबी के मेंटर की भूमिका में नज़र आएंगे।