Advertisement
Advertisement
Advertisement

19 पारियों में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने कॉक

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज 21 वर्षीय क्विंटन डि कॉक श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में करियर का 5वां शतक लगाकर महज 19 पारियों में 5 शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं।

Advertisement
Quinton de Cock
Quinton de Cock ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 02:58 AM

हंबनतोता/नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज 21 वर्षीय क्विंटन डि कॉक श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में करियर का 5वां शतक लगाकर महज 19 पारियों में 5 शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। महज 19 पारियों में 5 या उससे ज्यादा एक दिवसीय शतक लगाने वाले क्विंटन पहले बल्लेबाज हैं। सबसे कम पारियों में शतक लगाने के रिकॉर्ड में अब तक विराट कोहली का नाम चर्चा में रहा है, लेकिन 21 साल के क्विंटन भी उन्हें कड़ी टक्कर देने लगे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 02:58 AM

विराट कोहली ने जहां करियर की पहली 19 एकदिवसीय पारियों में महज 2 शतक लगाए थे, वहीं प्रोटीज विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक उनसे तीन कदम आगे निकल चुके हैं। 22 साल या उससे कम की उम्र में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में भी कॉक नंबर 1 हैं। उन्होंने 21 की उम्र में जहां कुल 19 पारियों में 5 शतकें लगा दीं, वहीं सचिन उनकी उम्र में करियर की 76वीं पारी में 100 का आंकड़ा पार कर पाए थे।

Trending

क्विंटन ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 128 रन बनाए। प्रोटीज कप्तान एबी डिविलियर्स ने भी 11 चौकों व 4 छक्कों से सजी 108 रन की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट पर 339 रन के मजबूत स्कोर पर पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी हुई।

22 या उससे कम की उम्र में 20 पारियां खेलने के बाद सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज-

क्विंटन डि कॉक - 5
विराट कोहली - 2
उपुल थरंगा - 2
अहमद शहजाद - 2
पॉल स्टर्लिंग – 1

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement