विराट कोहली फिर हुए फ्लॉप, इस गेंदबाज की गेंद पर आउट होकर रह गए हैरान
कैंडी, 27 अगस्त> 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम के 2 बल्लेबाज केवल 19 रन पर आउट हो गए हैं। विराट कोहली 3 रन बनाकर विश्वा फ़र्नांडो का शिकार बन गए। इसके साथ - साथ
कैंडी, 27 अगस्त> 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम के 2 बल्लेबाज केवल 19 रन पर आउट हो गए हैं। विराट कोहली 3 रन बनाकर विश्वा फ़र्नांडो का शिकार बन गए। इसके साथ - साथ धवन भी फ्लॉप रहे और 5 रन बनाकर लसिख मलिंगा की गेंद पर पवेलियन पहुंच गए हैं। livescore
लसिथ मलिंगा ने अब तक 1 विकेट चटकाए हैं और 299 वनडे विकेट पूरे हो गए हैं। एक विकेट और लेते ही मलिंगा 300 वनडे विकेट चटका लेगें। इसके अलावा इस सीरीज में किसी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज के द्वारा लिया गया पहला विकेट है। इस दौरान श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों ने 44.3 ओवर गेंदबाजी करी है।
Trending
क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
इससे पहले जसप्रीत बुमराह (27/5) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में रविवार को श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने से वंचित रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर सिर्फ 217 रन ही बना पाई।
बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू थिरिमाने ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया।
उपुल थंरगा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे चमारा कापुगेदरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निरोशन डिकवेला (13) के साथ पारी की शुरुआत करने दिनेश चांडीमल आए थे। डिकवेला को बुमराह ने अपना पहला शिकार बनाया। वह 18 के कुल स्कोर पर बुमराह की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। बुमराह ने 10 रन बाद कुशल मेंडिस (1) को भी पवेलियन भेज दिया।
यहां से थिरिमाने ने चंडीमल के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 100 तक पहुंचा दिया। अच्छी लय में नजर आ रहे चंडीमल को पांड्या ने बुमराह के हाथों लपकावा कर उनकी 36 रनों की पारी का अंत किया। यहां से भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट लेते रहे। थिरिमाने एक छोर पर अकेले खड़े थे। पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने एक बार फिर निराश किया। वह सिर्फ 11 रनों का योगदान दे सके। श्रीलंका का अगला विकेट थिरिमाने के रूप में गिरा। उन्हें बुमराह ने जाधव के हाथों कैच आउट कराया। थिरिमाने ने 105 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया। वह 159 के कुल स्कोर पर आउट हुए।
क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
निचले क्रम में मिलिंदा श्रीवर्दने ने जरूर संघर्ष करते हुए 29 रन बनाए लेकिन कोई और बल्लेबाज टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में उनकी सहायता नहीं कर पाया। कप्तान कपुगेदरा 14 रन ही बना सके।