विराट कोहली ()
कैंडी, 27 अगस्त> 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम के 2 बल्लेबाज केवल 19 रन पर आउट हो गए हैं। विराट कोहली 3 रन बनाकर विश्वा फ़र्नांडो का शिकार बन गए। इसके साथ - साथ धवन भी फ्लॉप रहे और 5 रन बनाकर लसिख मलिंगा की गेंद पर पवेलियन पहुंच गए हैं। livescore
लसिथ मलिंगा ने अब तक 1 विकेट चटकाए हैं और 299 वनडे विकेट पूरे हो गए हैं। एक विकेट और लेते ही मलिंगा 300 वनडे विकेट चटका लेगें। इसके अलावा इस सीरीज में किसी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज के द्वारा लिया गया पहला विकेट है। इस दौरान श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों ने 44.3 ओवर गेंदबाजी करी है।
क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS