VIDEO: लाइव मैच में अश्विन के आउट होने पर कोहली ने अंपायर की ली क्लास, देखिए वीडिय ()
10 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ते हुए 136 रन की लाजबाव पारी खेली। मुरली विजय के अलावा कोहली ने भी कमाल किया और 15वां शतक जमाया। कोहली 147 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ललित मोदी की बेटी है काफी हॉट, जरूर देखें
भारत की टीम तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 51 रन की बढ़त ले ली है। कोहली के साथ जयंत यादव 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। लेकिन आज तीसरे दिन भारत के ऑलराउंडर बन चुके अश्विन बल्लेबाजी मे कुछ खास नहीं कर सके और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
मुरली विजय का हैरत भरा कैच लपकर कर रशिद ने किया कमाल, कोहली भी रह गए हैरान
अश्विन को जो रूट ने शॉट लेग पर खड़े जिनिंग्स के हाथो कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, देखकर दिवाने हो जाएगें आप