BREAKING: ऐसा कर कोहली ने जताया कि जल्द लेगें धोनी की जगह ()
18 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धर्मशाला के पहले वनडे में कोहली ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी। भारत के टीम के लिए यह कुछ नया नहीं है कि छक्के लगाकर मैच जीतना। लेकिन इस बार खिलाड़ी बदल गए। जी हां पहले वनडे में भारत ने मैच जीता तो मैच को खत्म छक्के से धोनी ने नहीं कोहली ने किया था।
खुलासा: इस वजह से कोहली का नाम पड़ा "चीकू", वजह जानकर हैरान रह जाएगें
आपको याद हो कि पहले वनडे में 29वें ओवर में कोहली और धोनी के बीच कुछ रन लेने को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई थी जिसके कारण धोनी को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
लेकिन कोहली ने धोनी के रन आउट होने का बदला लिया और छक्का जमाकर भारत को 6 विकेट से शानदार जीत दिला दी।