शार्दुल ठाकुर से ऐसी आतिशी पारी की किसी को उम्मीद नहीं थी : इरफान पठान
भारतीय आलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स को उसके पुराने आईपीएल प्रतिद्वंद्वी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आसान जीत दिला दी।
भारतीय आलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स को उसके पुराने आईपीएल प्रतिद्वंद्वी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आसान जीत दिला दी।
शार्दुल ने गुरूवार रात मात्र 29 गेंदों में 68 रन की जबरदस्त पारी खेलकर कोलकाता को 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। शार्दुल ने अपनी तूफानी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने रिकू सिंह के साथ बड़ी साझेदारी कर कोलकाता को नाजुक स्थिति से उबारा।
Trending
पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान ने शार्दुल की पारी की जमकर सराहना करते हुए कहा कि शार्दुल से ऐसी पारी की किसी को उम्मीद नहीं थी।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इरफान ने कहा, शार्दुल ने मुश्किल परिस्थितियों में जो पारी खेली वह सराहनीय थी। वह जब मैदान में उतरे तब आधी केकेआर टीम डग आउट में जा चुकी थी लेकिन अपने जवाबी हमले से उन्होंने मैच का रुख बदल दिया। आप ऐसी पारी की उम्मीद आंद्रे रसेल, नीतीश राणा और मनदीप सिंह से कर सकते हैं। लेकिन शार्दुल ने जो कहर बरपाया वह अद्भुत था। आप शार्दुल से 30-35 रनों की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन ऐसी पारी किसी की भी उम्मीदों से परे है।
शार्दुल को केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था और उन्होंने खुद को टीम में शामिल करने को सही साबित किया।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से