Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: शाहरुख खान आर्यन से मिलने पहुंचे जेल, 15 मिनट तक की बातचीत; बेटे ने की ये शिकायत

आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान पर दुखों का पहाड़ टूटा है। किंग खान के बेटे आर्यन खान को जमानत ना मिल पाने की वजह से वह आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

Advertisement
Cricket Image for Kolkata Knight Riders Owners Shah Rukh Khan Finally Meets Son Aryan In Arthur Road
Cricket Image for Kolkata Knight Riders Owners Shah Rukh Khan Finally Meets Son Aryan In Arthur Road (Shah rukh Khan son (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 21, 2021 • 12:14 PM

आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान पर दुखों का पहाड़ टूटा है। किंग खान के बेटे आर्यन खान को जमानत ना मिल पाने की वजह से वह आर्थर रोड जेल में बंद हैं। शाहरुख खान गुरुवार 21 अक्टूबर को अपने बेटे से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे जहां उन्होंने अपने बेटे से तकरीबन 15 मिनट तक बातचीत भी की।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 21, 2021 • 12:14 PM

शाहरुख खान और आर्यन के बीच बातचीत टेलिकॉम के जरिए हुई। बाप और बेटे यहां भी एक दूसरे से गले नहीं मिल पाए और दोनों के बीच कांच की दीवार थी जिसकी एक तरफ शाहरुख और दूसरी तरफ आर्यन थे। वहीं इस बातचीत के दौरान जेल अथॉरिटी भी वहां मौजूद थी। सूत्रों की मानें तो आर्यन ने इस बातचीत के दौरान अपने पिता से शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें यहां का खाना अच्छा नहीं लगता। जिसके बाद शाहरुख खान ने जेल अथॉरिटी से पूछा कि क्या वो आर्यन को घर का खाना उपलब्ध करा सकते हैं? इस पर जेल अधिकारियों ने उनसे कोर्ट से परमीशन लेने को कहा।

Trending

क्यों किया गया आर्यन को गिरफ्तार: शाहरुख खान के बेटे को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है। 2 अक्टूबर को NCB ने आर्यन समेत 3 लोगों को क्रूज़ शिप से डिटेन करने के बाद गिरफ्तार किया था। आर्यन के दोस्त अरबाज़ मर्चेंट के पास से 6 ग्राम चरस मिली थी और आर्यन के भी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त से जुड़े होने की संभावना के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने आर्यन के फोन से वॉट्स ऐप चैट पढ़े इसके बाद दावा किया कि शाहरुख के बेटे आर्यन के फोन से कुछ ऐसी चीजें मिलीं जो उन्हें किसी इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से जोड़ सकती है। बता दें कि आर्यन की बेल पर अगली सुनवाई मंगलवार यानी 26 अक्टूबर को होनी है।

Advertisement

Advertisement