Advertisement
Advertisement
Advertisement

हरभजन सिंह ने शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो,क्या 2 साल पहले हो गई थी कोरोनावायरस की भविष्यवाणी

नई दिल्ली, 28 मार्च| क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने ट्विटर पर कोरियाई नेटफ्लिक्स शो 'माय सीक्रेट टेरियस' नामक एक शो ट्वीट किया था, जिसमें 2018 में कोरोनोवायरस फैलने की भविष्यवाणी की गई थी। हालांकि वर्तमान में...

Advertisement
Harbhajan Singh
Harbhajan Singh (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 28, 2020 • 02:53 PM

नई दिल्ली, 28 मार्च| क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने ट्विटर पर कोरियाई नेटफ्लिक्स शो 'माय सीक्रेट टेरियस' नामक एक शो ट्वीट किया था, जिसमें 2018 में कोरोनोवायरस फैलने की भविष्यवाणी की गई थी। हालांकि वर्तमान में नेटफ्लिक्स इंडिया के पास यह शो नहीं है। वहीं हरभजन ने अपने ट्वीट को विशेष सीक्वेंस के साथ पोस्ट किया था, अब उनके ट्विटर आईडी से वीडियो हटा दिया गया है और लिखा आ रहा है कि 'कंटेंट उपलब्ध' नहीं है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 28, 2020 • 02:53 PM

खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया था, "यह बहुत ही क्रेजी है। अगर आप घर पर हैं तो नेटफ्लिक्स पर अभी जाएं, लिखें 'माय सीक्रेट टेरियस' और सीजन - 1 पर जाए और इसके 10वें एपिसोड को सीधे 53 मिनट आगे भगाएन (यह सीजन 2018 में बना था और हम 2020 में हैं)। यह चकित करने वाला है। क्या यह योजनाबद्ध था।"

Trending

'माय सीक्रेट टेरियस' सीरीज साल 2018 में बना था। यह एक दक्षिणी कोरियाई सीरीज है, जिसमें सो जी-सब, जुंग इन-सन और सोन-हो-जून ने अभिनय किया है। यह सीरीज साल 2018 में 27 सितंबर से 15 नवंबर तक एमबीसी में प्रसारित हुआ था।
 

Advertisement

Advertisement