Advertisement

इंग्लैंड की खूबसूरत महिला क्रिकेटर सारा टेलर को मिला बॉलीवुड में काम करने का ऑफर OMG

24 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक तरफ जहां केआरके ने भारत की महिला टीम की कप्तान मिताली राज पर फाइनल में हार का ठेकरा फोड़ा तो वहीं दूसरी ओर केआरके ने इंग्लैंड की खूबसूरत महिला क्रिकेटर सारा टेलर के लिए

Advertisement
सारा टेलर, केआरके
सारा टेलर, केआरके ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 24, 2017 • 08:09 PM

24 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक तरफ जहां केआरके ने भारत की महिला टीम की कप्तान मिताली राज पर फाइनल में हार का ठेकरा फोड़ा तो वहीं दूसरी ओर केआरके ने इंग्लैंड की खूबसूरत महिला क्रिकेटर सारा टेलर के लिए कुछ ऐसी बात ट्विटर पर लिख डाली है जिसे जानकर क्रिकेट फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 24, 2017 • 08:09 PM

 ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

Trending

आपको बता दें कि केआरके ने पहले तो मिताली राज के रन आउट होने पर सवाल खड़े किए और लिखा कि मिताली ने मैच फिक्सड किया है जिसके कारण ही वो इतनी आसानी से के साथ रन आउट हो गई। आगे जाने सारा टेलर के लिए केआरके ने किया ये हैरान और बेवकूफी वाला ट्विट►

 

इंग्लैंड की महिला टीम ने महिला वर्ल्ड कप का खिताब भारत को फाइनल में 9 रन से हरामने के बाद लिया। इसके बाद केआरके ने ट्विट कर इंग्लैंड की महिला टीम को बधाई दी। 

 ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

इसके अलावा केआरके ने इंग्लैंड की महिला टीम की सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी सारा टेलर को अपनी फिल्म देश द्रोही 2 का मेन लीड देने की पेशकश की है। केआरके ने ऐसा ट्विट पर क्रिकेट फैन्स के बीच खुद को बेवकूफ बनाया। फैन्स केआरके के इस ट्विट का जमकर मजाक बना रहे हैं। देखिए ट्विट

Advertisement

TAGS
Advertisement