KS Bharat to lead India A Team in South Africa (Image Source: Google)
इंडिया ए टीम विकेटकीपर बल्लेबाज केएल भरत (KS Bharat) की अगुआई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इन मुकाबलों ले लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की सीनियर क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान ही यह मुकाबले खेले जाएंगे।
टीम में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को मौका मिला है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन फिलहाल उन्हें सीनियर टीम में मौका नहीं मिला।
भरत भारत के लिए आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेले थे। उन्हें सीनियर टीम में मौका नहीं मिला है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए केएल राहुल और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है।