Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए सऱफराज खान को मिला मौका, इंडिया ए टीम में ऋतुराज गायकवाड़-अक्षर पटेल भी शामिल

इंडिया ए टीम विकेटकीपर बल्लेबाज केएल भरत (KS Bharat) की अगुआई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इन मुकाबलों ले लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की सीनियर...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 01, 2023 • 12:38 PM
 KS Bharat to lead India A Team in South Africa
KS Bharat to lead India A Team in South Africa (Image Source: Google)
Advertisement

इंडिया ए टीम विकेटकीपर बल्लेबाज केएल भरत (KS Bharat) की अगुआई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इन मुकाबलों ले लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की सीनियर क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान ही यह मुकाबले खेले जाएंगे। 

टीम में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को मौका मिला है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन फिलहाल उन्हें सीनियर टीम में मौका नहीं मिला। 

Trending


भरत भारत के लिए आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेले थे। उन्हें सीनियर टीम में मौका नहीं मिला है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए केएल राहुल और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है। 

साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, मानव सुथार और विधवाथ कावेरप्पा को भी इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने कहा है कि ईश्वरन की उपलब्ता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी। 

इंडिया ए के पहले मैच के लिए देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और तुषार पांडे टीम का हिस्सा हैं। वहीं दूसरे मैच के लिए तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और नवदीप सैनी को भी चुना गया है। 

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम: साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन (फिटनेस पर निर्भर), देवदत्त पडिक्कल, प्रदोष रंजन पॉल, सरफराज खान, केएस भरत (कप्तान)(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, मानव सुथार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, विधवाथ कावेरप्पा, तुषार देशपांडे।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम: साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन*, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएस भरत (कप्तान)(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मानव सुथार, आकाश दीप, विधवाथ कावेरप्पा, नवदीप सैनी।

भारत तीन दिवसीय इंटर-स्क्वाड गेम भी खेलेगा, जिसके लिए 26 खिलाड़ियों के नाम घोषित किए गए हैं।

Also Read: Live Score

इंडिया इंटर-स्क्वाड तीन दिवसीय मैच के लिए टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन*, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, पुलकित नारंग, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, सौरभ कुमार, मानव सुथार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, वैधव कावेरप्पा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी।


Cricket Scorecard

Advertisement