GT vs MI, IPl 2025: कुसल मेंडिस IN जोस बटलर OUT, एलिमिनेटर मैच के लिए ऐसी हो सकती है Gujarat Titans की प्लेइंग XI
IPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार, 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा।

Gujarat Titans Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार, 30 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस अहम मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव होने वाला है।
जोस बटलर नहीं होंगे टीम का हिस्सा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले एलिमिनेटर मैच के लिए गुजरात टाइटंस के स्टार विकेटकीपर बैटर जोस बटलर उपलब्ध नहीं हैं जो कि नेशनल ड्यूटी के कारण वापस अपने स्वदेश लौट गए हैं। बता है कि इस इंग्लिश खिलाड़ी ने IPL 2025 में GT के लिए 14 मैचों में लगभग 60 की औसत से 163 की स्ट्राइक रेट से 538 रन बनाए जो कि टीम के लिए किसी बैटर द्वारा बनाए गए तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं।
कुसल मेंडिस को मिलेगी GT की प्लेइंग इलेवन में जगह
गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर की रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंकन विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस को अपनी टीम में शामिल किया है जो कि टीम के लिए एलिमिनेटर मैच खेलते नज़र आ सकते हैं। गौरतलब है कि कुसल मेंडिस 75 लाख रुपये में टाइटंस की टीम में शामिल हुए हैं जो कि 172 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं। इस लंकाई बैटर ने फटाफट फॉर्मेट में 2 सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 4,718 रन बनाए हैं। कुसल मेंडिस विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं, यही वज़ह है जोस की रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात टाइटंस ने उनका चुनाव किया है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्जी, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: LIVE Cricket Score
इम्पैक्ट प्लेयर - अरशद खान/वाशिंगटन सुंदर।