Advertisement

काइल मेयर्स ने RR के खिलाफ जड़ा अर्धशतक, ट्विटर पर फैंस कर रहे तारीफ

आईपीएल 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली।

Advertisement
काइल मेयर्स ने RR के खिलाफ जड़ा अर्धशतक, ट्विटर पर फैंस कर रहे तारीफ
काइल मेयर्स ने RR के खिलाफ जड़ा अर्धशतक, ट्विटर पर फैंस कर रहे तारीफ (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 19, 2023 • 09:48 PM

आईपीएल 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस अर्धशतकीय पारी की वजह से लखनऊ 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। हालांकि वो शुरुआत में थोड़ा रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी लय पकड़ ली। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 19, 2023 • 09:48 PM

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 42 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये आईपीएल में उनका तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने कप्तान राहुल के साथ पहले विकेट के लिए  82(65) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। मेयर्स की इस पारी के बाद ट्विटर पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है: 

Trending

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। यह वास्तव में अच्छा विकेट लग रहा है। हम जयपुर वापस आकर और 4 साल बाद खेलकर बहुत खुश हैं। यह इस बारे में है कि हम दबाव में कैसे रिएक्ट करते हैं। हमारा निडर रवैया है। हमने एक बदलाव किया है। जेसन होल्डर की जगह एडम ज़म्पा की वापसी हुई है।"

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करते। पहली बार यहाँ खेल रहे है। यह महत्वपूर्ण है कि हम अच्छी शुरुआत करें और बोर्ड पर अच्छा स्कोर लगाएं। हमने ज्यादातर मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंद और बल्ले से अच्छा किया है। तीनों स्किल्स अच्छे रहे हैं। हम काफी व्यवस्थित हैं। हम बाएं और दाएं हाथ के कॉम्बिनेशन को जारी रखने की कोशिश करेंगे। क्विंटन डी कॉक अभी भी नहीं खेलेंगे। अभी उन्हें कुछ और समय का इंतजार करना होगा। मुझे क्विंटन के साथ ओपनिंग करने में मजा आया।"

टीमें 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युधवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई। 

Also Read: IPL T20 Points Table

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। 

Advertisement

Advertisement