Advertisement

पीएसएल 2016: इस्लामाबाद यूनाईटेड 5 विकेट से जीता

17 फरवरी, दुबई (CRICKETNMORE).लाहौर क़लंदरस और इस्लामाबाद यूनाईटेड के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का 20वां मैच खेला जा रहा है। स्कोर कार्ड टॉस: इस्लामाबाद यूनाईटेड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया वेन्यू: दुबई इंटरनेश्नल क्रिकेट स्टेडियम लाहौर

Advertisement
पीएसएल 2016: लाहौर क़लंदरस बनाम इस्लामाबाद यूनाईटेड
पीएसएल 2016: लाहौर क़लंदरस बनाम इस्लामाबाद यूनाईटेड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 17, 2016 • 10:12 PM

17 फरवरी, दुबई (CRICKETNMORE).लाहौर क़लंदरस और इस्लामाबाद यूनाईटेड के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का 20वां मैच खेला जा रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 17, 2016 • 10:12 PM

स्कोर कार्ड

Trending

टॉस: इस्लामाबाद यूनाईटेड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

वेन्यू: दुबई इंटरनेश्नल क्रिकेट स्टेडियम

लाहौर क़लंदरस: टॉस हाकरकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर क़लंदरस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 150 का स्कोर खड़ा किया। लाहौर के तरफ से उमर अकमल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 49 गेंद पर 72 रन की पारी खेली तो साथ ही एस मकसूद ने 57 रन का योगदान दिया। इस्लामाबाद यूनाईटेड के तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद इरफान ने 3 विकेट चटकाए तो साथ ही रूम्मां रईस को 1 विकेट मिला।

इस्लामाबाद यूनाईटेड: 150 रन का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की टीम 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस्लामाबाद की जीत में ब्रैड हैडिन 25 ने खास योगदान दिया। इसके अलावा मिसबाह ने 38 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में ज़िआ उल हक़ ने 2 और एहसान आदिल ने एक विकेट चटकाया।

टीमें:

लाहौर क़लंदरस: क्रिस गेल, अजहर अली, सी डेल पोर्ट, एन यासीन, उमर अकमल, डी ब्रावो, एम रिजवान, ज़ोहैब के, जेड गौहर, के कूपर, ई आदिल

इस्लामाबाद: एस खान, डी स्मिथ, के लतीफ, आसिफ अली, मिस्बाह, बी हैडिन, ए महमूद के अजमल, ए जैदी, आर रईस, एम इरफान

Advertisement

TAGS
Advertisement