Advertisement

पीएसएल 2016: क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने रोमांचक मैच में लाहौर क़लंदरस को 2 विकेट से हराया

16 फरवरी, यूएई (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान सुपर लिग में आज लाहौर 18 वें मैच में लाहौर क़लंदरस और क्वेटा ग्लेडियेटर्स के बीच टी- 20 मुकाबला दुबई में दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। स्कोर कार्ड, लाहौर क़लंदरस और क्वेटा

Advertisement
पीएसएल 2016: लाहौर क़लंदरस बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स, लाइव स्कोर
पीएसएल 2016: लाहौर क़लंदरस बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स, लाइव स्कोर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 16, 2016 • 11:37 PM

16 फरवरी, यूएई (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान सुपर लिग में आज लाहौर 18 वें मैच में लाहौर क़लंदरस और क्वेटा ग्लेडियेटर्स के बीच टी- 20 मुकाबला दुबई में दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 16, 2016 • 11:37 PM

स्कोर कार्ड, लाहौर क़लंदरस और क्वेटा ग्लेडियेटर्स

Trending

टॉस: क्वेटा ग्लेडियेटर्स  ने टॉस जीतक पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

लाहौर क़लंदरस: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 201 रन बनाए। लाहौर क़लंदरस के तरफ से धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल ने केवल 34 गेंद पर 60 रन का योगदान दिया तो साथ अजहर अली ने 61 और उमर अकमल ने 55 रन बनाए । क्वेटा ग्लेडियेटर्स के तरफ से गेंदबाजी में जुल्फिकार बाबर ने 1 विकेट  औऱ ग्रांट इलियट को 1 विकेट मिला।

क्वेटा ग्लेडियेटर्स: 202 रन का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाकर मैच को जीत लिया। क्वेटा ग्लेडियेटर्स के तरफ से मोहम्मद नबी ने बेजोड़ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 13 गेंद पर 30 रन बनाकर क्वेटा ग्लेडियेटर्स को जीत दिला दी। वैसे, क्वेटा ग्लेडियेटर्स के तरफ से बिस्मिल्लाह खान ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए तो सीथ ही केविन पीटरसन ने 34 और महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 37 रन का योगदान दिया। लाहौर क़लंदरस के तरफ से गेंदबाजी में एहसान आदिल ने 4 विकेट तो द्वेन ब्रावो ने 3 विकेट चटकाए तो साथ ही केवोन कूपर को 1 विकेट मिला।

मैच रिजल्ट: क्वेटा ग्लेडियेटर्स 2 विकेट से जीता

टीमें:

लाहौर क़लंदरस: क्रिस गेल, अजहर अली, सी डेल पोर्ट, एन यासीन, उमर अकमल, डी ब्रावो, एम रिजवान, ज़ोहैब के, जेड गौहर, के कूपर, ई आदिल

क्वेटा ग्लेडियेटर्स: अहमद शहजाद, कुमार संगकारा, केविन पीटरसन, ग्रांट इलियट, मोहम्मद नबी, एस अहमद, अनवर अली, जेड बाबर, बी खान, एम नवाज, उमर गुल

PHOTO PSL Twitter

Advertisement

TAGS
Advertisement