LPL 2020: गॉल ग्लेडिएटर्स के कप्तान बने शाहिद आफरीदी, लंका प्रीमियर लीग में खेलते आएंगे नजर
Lanka Premier League 2020: पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शाहिद अफरीदी गुरुवार से शुरू होने जा रही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण में गॉल ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी करेंगे। भनुका राजक्षे इस टीम के उपकप्तान...
Lanka Premier League 2020: पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शाहिद अफरीदी गुरुवार से शुरू होने जा रही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण में गॉल ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी करेंगे। भनुका राजक्षे इस टीम के उपकप्तान होंगे। गॉल ग्लेडिएटर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।
टीम ने कहा, " गॉल ग्लेडिएटर्स ने सुपरस्टार शाहिद अफरीदी को टीम का कप्तान और भनुका राजपक्षे को उपकप्तान बनाया है।"अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं। हाल में वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्लेआफ मुकाबले में खेले थे, जहां उन्होंने मुल्तान सुल्तान के लिए दो मैचों में 12 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए थे।
Trending
वहीं अगर लंका प्रीमीयर लीग में भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो फिर भारत की ओर से सुदीप त्यागी, इरफान पठान, मुनाफ पटेल और मनप्रीत गोनी लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे। क्रिस गेल, लसिथ मलिंगा, रवि बोपारा जैसे जबरदस्त खिलाड़ियों ने लंका प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।