Latest WTC Points Table : SA को 281 रनों से रौंदकर न्यूजीलैंड बनी टेबल टॉपर, अब ऐसा दिखता है पॉइंट्स (New Zealand Team)
WTC 2023-25 Points Table: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बे ओवल में खेला गया था जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 281 रनों के बड़े हराकर मैच अपने नाम कर लिया। दो मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 की बढ़त बना चुकी है। इसी के साथ उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा फायदा हुआ है।
टेबल टॉपर बनी न्यूजीलैंड की टीम
दरअसल, साउथ अफ्रीका पर मिली विशाल जीत के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच चुकी है। इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं और अब ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है।