Amit Mishra: क्रिकेट के मैदान पर अपनी फिरकी से जादू बिखेरने वाले स्पिन गेंदबाज़ अमित मिश्रा को इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान कोई भी खरीदार नहीं मिला, जिस वज़ह से वह आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं बन सके। हालांकि इसके बावजूद अमित मिश्रा ने अपनी निगाहें इस टूर्नामेंट पर बना रखी है और वो लगातार ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस का मनोरंजन और अपनी बात बेबाक अंदाज से रख रहे हैं। इसी बीच हाल ही में अमित मिश्रा ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए ऐसा मज़ेदार ट्वीट किया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
39 वर्षीय अमित मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हाल ही में उन्होंने अपने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए आईपीएल की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रोल कर दिया है। दरअसल, एक शख्स ने इस गेंदबाज़ से सीएसके में शामिल होने की रिक्वेस्ट की थी, जिसके जबाव में अमित मिश्रा ने ट्विट करते हुए लिखा,'माफी दोस्त, इसके लिए अभी भी दो साल छोटा हूं।'
बता दें कि अमित मिश्रा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर लगातार ही वायरल हो रहा है और अब तक इस पर तीन हजार से ज्यादा रिट्वीट और 27k से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 'डैडी आर्मी' के नाम से जानी जाती है, क्योंकि इस फ्रेंचाइज़ी ने युवा खिलाड़ियों से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। वहीं इस टीम के स्क्वायड की औसत उम्र भी 30 से ज्यादा की है।
Sorry mate, Still two years younger for it. https://t.co/9rCi5SFIz8
— Amit Mishra (@MishiAmit) April 8, 2022