Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: एमी जोन्स ने स्टंप के पीछे दिखाई 'चीते सी फुर्ती', पलक झपकते ही उड़ा दी गिल्लियां

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर एमी जोन्स (Amy Jones) द्वारा बेहतरीन विकेटकीपिंग देखने को मिली। उनकी बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 03, 2022 • 12:51 PM
WATCH: एमी जोन्स ने स्टंप के पीछे दिखाई 'चीते सी फुर्ती', पलक झपकते ही उड़ा दी गिल्लियां
WATCH: एमी जोन्स ने स्टंप के पीछे दिखाई 'चीते सी फुर्ती', पलक झपकते ही उड़ा दी गिल्लियां (Image Source: Twitter)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर एमी जोन्स (Amy Jones) द्वारा बेहतरीन विकेटकीपिंग देखने को मिली। उनकी बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहले उन्होंने अन्या श्रुबसोल की गेंद पर रेचल हेन्स का कैच लपका और फिर केट क्रॉस की गेंद पर चीते जैसे फुर्ती दिखाकर एलिसा हिली (Alyssa Healy) को स्टम्प आउट किया।

केट क्रॉस द्वारा डाले गए पारी के 21वें ओवर की पहली गेंद पर एलिसा हिली ने ड्राइव करने की कोशिश की और चूक गईं, लेकिन इस दौरान उनका पैर लाइन से बाहर चला गया। हिली ने पैर वापस लाइन के अंदर लाने की कोशिश की लेकिन चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए जोन्स ने गेंद पकड़कर गिल्लियां उड़ा दी। 

Trending


रिप्ले में साफ हो गया कि जब जोन्स ने गिल्लियां उड़ाई, उस समय हिली का पैर हवा में था। इस तरह से अपना विकेट गंवाने के बाद वह काफी निराश नजर आईं। 

हिली ने 42 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। बैथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली।  


Cricket Scorecard

Advertisement