Advertisement

श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने सीरीज पर किया कब्जा

22 जुलाई, कोलंबो (CRICKETNMORE) । अहमद शहजाद औऱ मोहम्मद हफीज के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने सीरीज के चौथे वन डे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया।  लाइव स्कोर : श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (चौथा वन डे)

Advertisement
Live Score Sri Lanka vs Pakistan 4th ODI
Live Score Sri Lanka vs Pakistan 4th ODI ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 22, 2015 • 09:06 AM

22 जुलाई, कोलंबो (CRICKETNMORE) । अहमद शहजाद औऱ मोहम्मद हफीज के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने सीरीज के चौथे वन डे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 22, 2015 • 09:06 AM

लाइव स्कोर : Scorecard/1556/ENG/4th-ODI-Sri-Lanka-v-Pakistan.html">श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (चौथा वन डे)

Trending


टॉस : *श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । 

श्रीलंका की पारी : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान (50) और लाहिरू थिरिमाने (90) की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 256 रन बनाए। दिलशान और थिरिमाने के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई।  पाकिस्तान के लिए मोहम्मद इरफान ने तीन, अनवर अली ने दो, राहत अली, यासिर शाह और इमाद वसीम ने एक-एक विकेट चटकाए।

पाकिस्तान की पारी : अहमद शहजाद (95) और मोहम्मद हफीज (70) के बेहतरीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने 9.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 257 बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। इस जीत के पाकिस्तान ने वन डे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है जबकि अभी एक औऱ वन डे मैच खेला जाना बाकी है। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और मिलिंदा सिरिवर्दाना ने एक-एक विकेट लिया। 

मैन ऑफ द मैच : अहमद शहजाद (पाकिस्तान)

मैच रिजल्ट : पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया । 

सीरीज रिजल्ट : पाकिस्तान ने 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

श्रीलंका: कुशल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, लहीरू थिरिम्माने , एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), आशान प्रियंजन, मिलिंडा सिरीवर्दाना, सचिथ पथिराना, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल

पाकिस्तान: अहमद शहजाद, अजहर अली (विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, अनवर अली, यासिर शाह, राहत अली, मोहम्मद इरफान

 

Advertisement

TAGS
Advertisement