LLC Masters: Gayle fifty leads World Giants to three-wicket win over India Maharajas (Image Source: IANS)
दोहा (कतर), 16 मार्च विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल की 57 रन की शानदार पारी से वल्र्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजा को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मास्टर्स के पांचवें मैच में तीन विकेट से हरा दिया। वेस्ट इंडीज के गेल ने 46 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि गेल के आउट होने के बाद वर्ल्ड जायंट्स को जीत तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा और बुधवार रात को उसने आठ गेंद शेष रहते जीत अपने नाम की।
इंडिया महाराजा ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाये। सुरेश रैना ने 49 और मानविंदर बिस्ला ने 36 रन का योगदान दिया। ब्रेट ली ने 18 रन पर तीन विकेट लिए।
वल्र्ड जायंट्स ने 18.4 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाकर जीत हासिल की। गेल के अर्धशतक के अलावा शेन वाटसन ने 26 रन बनाये। युसूफ पठान ने 14 रन पर दो विकेट लिए।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से