Advertisement

Brisbane Test,(लंच रिपोर्ट): खराब शुरूआत के बाद स्मिथ-लाबुशेन ने संभाली ऑस्ट्रेलियाई पारी,सिराज-ठाकुर को मिला विकेट

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यहां के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के साथ शुक्रवार को शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच टाइम तक अपनी पहली पारी में 27 ओवरों का सामना करते हुए दो

Advertisement
 Lunch on Day 1 of the Brisbane Test,Team India have picked 2 wickets for 65 runs
Lunch on Day 1 of the Brisbane Test,Team India have picked 2 wickets for 65 runs (Indian Cricket Team)
IANS News
By IANS News
Jan 15, 2021 • 07:56 AM

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यहां के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के साथ शुक्रवार को शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच टाइम तक अपनी पहली पारी में 27 ओवरों का सामना करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। सिडनी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे स्टीवन स्मिथ 30 और तीसरे क्रम पर कंगारुओं के लिए भरोसे का प्रतीक बन चुके मार्नस लाबुशेन 19 रनों पर खेल रहे हैं। स्मिथ ने 55 गेंदों का सामना कर 5 चौके लगाए हैं जबकि लाबुशेन 82 गेंदों का सामना कर 2 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा चुके हैं।

IANS News
By IANS News
January 15, 2021 • 07:56 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

स्मिथ और लाबुशेन के बीच 113 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी हुई है। मेजबान टीम ने अपनी सलामी जोड़ी-डेविड वार्नर (1) और मानस हैरिस (5) के विकेट गंवाए हैं। वार्नर को पारी के पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद सिराज ने स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।

चोटिल विल पुकोवस्की के स्थान पर इस मैच में उतरे हैरिस का विकेट 17 के कुल योग पर गिरा। उन्हें शार्दूल ठाकुर ने डेब्यूटेंट शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया।

Advertisement

Read More

Advertisement