Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने खाली स्टेडियम में खेलने को लेकर दिखाई बेरुखी,बोले भरे में खेलने का मजा अलग

मुंबई, 11 मई| भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस बात पर संदेह जाहिर किया है कि खाली स्टेडियम में मैच खेलने से पुराना जादू रह पाएगा । कोहली ने क्रिकट कनेक्टेड कार्यक्रम में यह बात कही है, जिसे बीसीसीआई ने

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 11, 2020 • 09:22 PM

मुंबई, 11 मई| भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस बात पर संदेह जाहिर किया है कि खाली स्टेडियम में मैच खेलने से पुराना जादू रह पाएगा । कोहली ने क्रिकट कनेक्टेड कार्यक्रम में यह बात कही है, जिसे बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने कहा खेल अब भी काफी प्रतिस्पर्धात्मक होगा, लेकिन खिलाड़ियों को दर्शकों से वह ऊर्जा नहीं मिल पाएगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 11, 2020 • 09:22 PM

कोहली ने कहा, "मैंने इसके बारे में काफी सोचा है। यह संभावित स्थिति है। यह हो सकता है। मुझे नहीं पता कि की कौन इसे कैसे लेगा।"

Trending

उन्होंने कहा, " हम सभी जुनूनी दर्शकों के सामने खेलने के आदि हैं। आप लोगों की ऊर्जा को जमीन पर देखें। चाहे आप दूसरे देश में खेल रहे हों, जहां खूब दर्शको हो। आप इसका उपयोग सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ने के लिए एक ²ढ़ संकल्प के रूप में करते हैं। यह आपको एक अलग तरह का ²ढ़ संकल्प देता है क्योंकि आप न केवल एकादश के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, बल्कि हर कोई जो स्टेडियम में है। वहां एक सामूहिक ऊर्जा है, जिसके खिलाफ आपको लड़ना है।"

विराट कोहली ने माना है कि बिना दर्शकों के क्रिकेट के मैदान पर पहले जैसा माहौल नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा, " चीजें फिर भी चलेंगी, लेकिन मुझे शक है कि क्या खिलाड़ी अपने अंदर वो जादू महसूस कर पाएंगे क्योंकि वो माहौल नहीं होगा। हम खेल को उसी तरह से खेलेंगे जिस तरह से इसे खेला जाना चाहिए। लेकिन वो जादुई पलों का आना मुश्किल होगा।"
 

Advertisement

Advertisement