BREAKING: IPL को टक्कर देने भारत में नई T20 लीग, टीमों का हुआ एलान
नई दिल्ली, 5 सितम्बर | मैगपी स्पोर्ट्स ग्रुप (एमएसजी) ने सोमवार को इंडियन चैम्पियंस लीग (आईसीएल) के पहले संस्करण के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। इस टी-20 लीग में कुल आठ फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी, जिसका आयोजन संयुक्त
नई दिल्ली, 5 सितम्बर | मैगपी स्पोर्ट्स ग्रुप (एमएसजी) ने सोमवार को इंडियन चैम्पियंस लीग (आईसीएल) के पहले संस्करण के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। इस टी-20 लीग में कुल आठ फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी, जिसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती लैंगर की हॉट और ग्लैमरस वायरल तस्वीरें को देखकर खो जाएगें आप
एमएसजी के मुताबिक, आईसीएल के आयोजकों ने दिल्ली बादशाह, इंदौर रॉकेट्स, मुंबई स्टार, चेन्नई वॉरियर्स, हैदराबाद राइर्डस, बैंगलोर टाइगर्स, लखनऊ सुपर स्टार, चंडीगढ़ हीरोज नाम की टीमों का ऐलान किया है। Photos: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ से, आपका दिल मचल जाएगा
Trending
एमएसजी के निदेशक मनीष कुमार चौधरी ने आईएएनएस को बताया, "हर टीम में कुल चार राष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे। आईसीएल के लिए हम अपनी पहला ट्रायल नौ सितंबर को मुरादाबाद में रखेंगे। मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाके के खिलाड़ी लखनऊ सुपरस्टार टीम के लिए ट्रायल देने टीएमयू ग्राउंड में पहुंच सकते हैं। दूसरी ट्रायल हैदराबाद के सीएमआर ग्राउंड में 12-13 सितंबर को होगी।" टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली नहीं यह भारतीय बनाएगा तीहरा शतक, महान दिग्गज ने दिया बयान
चौधरी ने बताया, "हम रणजी ट्रॉफी, प्रथम श्रेणी और अंडर-19 स्तर के खिलाड़ी चुनना चाहते हैं। हर खिलाड़ी ट्रायल में आकर अपनी किस्मत आजमा सकता है।" उन्होंने कहा, "जब सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया जाएगा तो उसके बाद आईसीएल के मैच दुबई में खेले जाएंगे।" BREAKING: धोनी और युवराज सिंह के बीच आई खटास, धोनी, युवी का फोन भी नहीं उठाते हैं
इस लीग में कुल 52 मैच खेले जाएंगे, जिसमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल शामिल है। हर फ्रेंचाइजी छह मैच खेलेगी।
फोटो- ट्वीटर