Advertisement

'मलिंगा को जिस तरह विराट ने पेला था', अचानक ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर

सोशल मीडिया पर सुनील गावस्कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मलिंगा और विराट के बीच हुए बैटल को याद करते हुए कमेंट किया है।

Advertisement
'मलिंगा को जिस तरह विराट ने पेला था', अचानक ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर
'मलिंगा को जिस तरह विराट ने पेला था', अचानक ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 16, 2023 • 04:47 PM

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा पर एक कमेंट करते नजर आए हैं। दरअसल, यह वीडियो भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान सामने आया। यहां गावस्कर हिंदी कॉमेंट्री टीम के साथ कमेंट्री कर रहे थे। इसी बीच उनसे यह सवाल किया गया कि आपने विराट में एक स्टार कब देखा? इसका ही जवाब देते हुए सुनील गावस्कर ने ये बयान दिया था जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 16, 2023 • 04:47 PM

सुनील गावस्कर ने यहां साल 2012 में भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई ट्री सीरीज को याद किया था। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में विराट ने शानदार शतक ठोका था और इसी बीच उन्होंने श्रीलंका के सबसे अच्छे गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा के खिलाफ भी खूब रन बनाए थे। यहां पर ही उन्होंने ये कहा कि 'मलिंगा को जिस तरह विराट ने पेला था।'

Trending

उनके कहने का मतलब था कि जिस तरह विराट ने मलिंगा के खिलाफ रन बनाए थे उसे देखकर सभी को ये समझ आ गया था कि विराट एक खास प्लेयर हैं। क्योंकि कोहली अपने 50वें ओडीआई शतक के करीब थे ऐसे में गावस्कर अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाए और उनके मुंह से मलिंगा और विराट पर वायरल बयान निकला। आपको बता दें कि ट्री सीरीज के इस मैच में कोहली ने महज 86 गेंदों पर 133 रन ठोके थे। वहीं मलिंगा को यहां 7.4 ओवर में 96 रन पड़े थे। यही वजह है गावस्कर को यह मैच याद आया। 

Also Read: Live Score

बात करें अगर विराट कोहली की तो आईसीसी के इस मेगा इवेंट में एक बार फिर कोहली इंडियन टीम के हीरो साबित हुए हैं। वो 10 मैचों में अपनी टीम के लिए 101.57 की औसत से कुल 711 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बैट से 3 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। गौरतलब है कि कोहली अब वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। 

Advertisement

Advertisement