Advertisement

VIDEO: बुजुर्ग ने मांगी इरफान पठान से माफी, लगाया था बहू से अवैध संबंध का आरोप

पूर्व भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) पर गुजरात के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने वीडियो जारी करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। बुजुर्ग दंपत्ति का कहना था कि उनकी बहू के इरफान पठान के साथ नाजायज संबंध हैं।

Advertisement
Cricket Image for Man Reverse His Statement On Irfan Pathan Extra Marital Affair With His Daughter I
Cricket Image for Man Reverse His Statement On Irfan Pathan Extra Marital Affair With His Daughter I (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 10, 2021 • 05:21 PM

पूर्व भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) पर गुजरात के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने वीडियो जारी करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। बुजुर्ग दंपत्ति का कहना था कि उनकी बहू के इरफान पठान के साथ नाजायज संबंध हैं और वह इरफान पठान की चचेरी बहन है। बुजुर्ग दंपत्ति द्वारा इरफान पठान पर लगाए गए आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 10, 2021 • 05:21 PM

अब  बुजुर्ग दंपत्ति ने एक अन्य वीडियो जारी करते हुए अपना बयान बदल लिया है और इरफान पठान से माफी मांगी है। वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा, 'मेरा नाम सैयद इब्राहिम है। मैं पुलिस डिपार्टमेंट में से हेड कांस्टेबल के पद से रिटायर हुआ हूं। मैं अहमदाबाद में रहता हूं। बीते दिनों जो मैंने मेरे लड़के की बहू और भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान भाई के खिलाफ अफेयर का जो वीडियो वायरल किया था वो मेरी गलतफहमी हो गई थी उसके हिसाब से मैंने वह वीडियो बनाया था।'

Trending

बुजुर्ग व्यक्ति ने आगे कहा, 'उस वीडियो के अंदर जो कुछ भी मैंने कहा वह बकवास था। इरफान पठान भाई बेगुनाह हैं उनको खबर भी नहीं है इन सब चीजों की। इरफान भाई बेगुनाह हैं मैं उनसे माफी मांगता हूं। मैं मेरे अल्लाह से भी माफी मांगता हूं। इरफान भाई और उनके चाहने वालों से माफी मांगता हूं। इरफान भाई मुझे माफ कर दो। यह वीडियो में किसी के दबाव में आकर नहीं बना रहा हूं बल्कि अपने परिवार की सहमति से बना रहा हूं।'

इससे पहले वायरल वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति ने इरफान पठान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरे बेटे की बहू क्रिकेटर इरफान पठान के साथ चालू (संबंध) है। वो उसके साथ सोती है और ये सब खुद वो अपने मुंह से बोलती है। मेरे बेटे पर 8 दिन से दबाव डाल रही है कि जैसा है, वैसे चलने दे। हमने पुलिस में रिकॉर्डिंग तक दी लेकिन हमारी सुनवाई नहीं होती।

Advertisement

Advertisement