Advertisement

मनीष पांडे ने धमाकेदार पारी खेलकर रचा इतिहास,सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

2 दिसंबर,नई दिल्ली।  मौजूदा चैंपियन कर्नाटक ने अंतिम गेंद पर तमिलनाडु को एक रन से हराकर लगातार दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। टूनार्मेंट के इतिहास में कर्नाटक पहली ऐसी टीम बन गई है,

Advertisement
Manish Pandey
Manish Pandey (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 02, 2019 • 10:39 AM

2 दिसंबर,नई दिल्ली।  मौजूदा चैंपियन कर्नाटक ने अंतिम गेंद पर तमिलनाडु को एक रन से हराकर लगातार दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। टूनार्मेंट के इतिहास में कर्नाटक पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने खिताब का बचाव किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 02, 2019 • 10:39 AM

तमिलनाडु ने रविवार रात यहां लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर कर्नाटक को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 180 रन का स्कोर बनाया।

Trending

कर्नाटक के लिए कप्तान मनीष पांडे ने 45 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन की सर्वाधिक पारी खेली।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गवांकर सिर्फ 179 रन ही बना सकी। बाबा अपराजित और विजय शंकर ने क्रमश: 40 और 44 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 43 गेंदों पर 71 रनों की साझेदारी की।

अर्धशतक जड़कर मनीष पांडे कर्नाटक को मिली जीत के हीरो बने। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मनीष सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में अर्धशतक मारने वाले पहले कप्तान बनए हैं। इससे पहले बतौर कप्तान इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सबसे बड़ा स्कोर सुरेश रैना ने 2015/16 में बनाया था। 
 

Advertisement

Advertisement