आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केएल राहुल के आईपीएल से बाहर होने के बाद अब तेज गेंदबाज मार्क वुड भी लखनऊ का साथ छोड़कर अपने वतन लौट रहे हैं। ये इंग्लिश तेज़ गेंदबाज अपने दूसरे बच्चे के जन्म के खास मौके पर इंग्लैंड वापस जा रहा है। यही कारण है कि वुड आईपीएल 2023 के बाकी सीजन में नहीं खेल पाएंगे।
वुड इस सीज़न में एलएसजी के लिए काफी प्रभावशाली रहे थे। बेशक लखनऊ की टीम ने उन्हें चार ही मैचों में मौका दिया लेकिन वो इन मैचों में विरोधी टीमों के लिए सिरदर्द साबित हुए। वुड ने इन 4 मुकाबलों में 11 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन शुरुआती मैचों के बाद पता नहीं क्या हुआ कि लखनऊ के मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा ही नहीं दिखाया।
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वुड जाने से पहले अपने चाहने वालों को संदेश दे रहे हैं। इस वीडियो में वुड यही कह रहे हैं कि वो उम्मीद करेंगे कि उनकी टीम सबसे पहले प्लेऑफ तक पहुंचे और उसके बाद फाइनल खेलें और उसे जीतकर अपने फैंस को जीत का तोहफा दे। खैर फिलहाल तो इस टीम के लिए कुछ भी सही होता हुआ नहीं दिख रहा है लेकिन अगर क्रुणाल पांड्या की अगुवाई में ये टीम आखिरी कुछ मैच जीत जाती है तो हम लखनऊ को प्लेऑफ में खेलते हुए देख सकते हैं।
We're so happy for you, Woody. You'll be missed! pic.twitter.com/4KKd2BVmtX
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 7, 2023