ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने हालिया घरेलू प्रदर्शन के ज़रिए एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी की दावेदारी मज़बूत कर दी है। क्वींसलैंड की ओर से खेलते हुए उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ वनडे मुकाबले में 91 गेंदों में 105 रनों की तेज़ पारी खेली। ये उनका पिछली चार पारियों में तीसरा शतक है। इस लाजवाब फॉर्म ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है और आगामी एशेज सीरीज़ के लिए उनका नाम चर्चा में आ गया है।
इस पारी से पहले भी लाबुशेन ने तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मुकाबले में 160 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा, उन्होंने सितंबर में विक्टोरिया के विरुद्ध वनडे कप में 130 रन बनाकर सत्र की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की थी। इस तरह पिछले तीन हफ्तों में वो तीन बार शतक तक पहुंच चुके हैं, जिससे उनके आत्मविश्वास में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है।
मार्नस लाबुशेन को जुलाई में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उनकी फॉर्म लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई थी। जुलाई 2023 में इंग्लैंड के विरुद्ध लगाए गए 111 रनों के बाद से उनका टेस्ट औसत गिरकर 24.74 रह गया था। लेकिन घरेलू स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन से उन्होंने ये संकेत दे दिया है कि वो अभी भी राष्ट्रीय टीम में अहम भूमिका निभा सकते हैं।